18 से 45 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण
खैरना में आपुण बाजार तथा बेतालघाट में अभिनव विद्यालय को बनाया गया है केंद्र
गरमपानी डेस्क : 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन के दूसरे दिन अभिनव विद्यालय बेतालघाट व खैरना स्थित आपुण बाजार में वैक्सीनेशन किया गया। दूसरे दिन बेतालघाट में 70 तथा खैरना में 80 लोगों का टीकाकरण हुआ।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों का भी टीकाकरण शुरू हो गया है। शनिवार को पहले दिन खैरना स्थित आपुण बाजार में बने वैक्सीनेशन सेंटर में 77 जबकि अभिनव विद्यालय बेतालघाट में 80 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। रविवार को दूसरे दिन खैरना में 80 जबकि बेतालघाट में 70 लोग टीकाकरण को पहुंचे। गाइडलाइन के नियमों का पालन किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग भी बनाए रखी। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश पंत ने बताया कि लगातार निगरानी रखी जा रही है। खैरना में स्थित आपुण बाजार में वैक्सीनेशन अभियान में लीला भंडारी, चंद्रशेखर, हिमांशु पाठक, लीला बोहरा एमएस बोहरा ने सहयोग किया।