◾ पंजीकृत 685 में से 308 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित
◾दो केंद्रों में हुई जेएनवी के लिए प्रवेश परीक्षा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

जवाहर नवोदय विद्यालय में नवीं कक्षा के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में 377 बच्चों ने परीक्षा दी जबकी 308 परिक्षार्थी अनुपस्थिति रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। परीक्षा के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी़) तथा जीआइसी ढोकाने में सेंटर बनाया गया था।
शनिवार को जीआइसी ढोकाने तथा जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी़) में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में नवीं कक्षा की आठ सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा हुई। दोनों सेंटरों में पंजीकृत 685 विद्यार्थियों में से 377 विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया जबकि 308 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। जेएनवी के प्राचार्य राज सिंह ने दोनों सेंटरों की मॉनिटरिंग की जबकि जीआइसी ढोकाने में नारायण सिंह धर्मशक्तु तथा जेएनवी में भूप सिंह को केंद्र प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई थी। प्राचार्य राज सिंह के अनुसार दोनों सेंटरों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। प्राचार्य ने बताया की पांचवी कक्षा की प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 फरवरी रखी गई है। उन्होंने अधिक से अधिक अभिभावकों से प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने का आह्वान किया है।