= एसडीएम ने किया मौका मुआयना दिशा निर्देश
= विद्यालय में तैनात किया गया चिकित्सकों का दल आपातकालीन 108 सेवा भी तैनात

(((ब्यूरो चीफ विरेन्द्र बिष्ट/अंकित सुयाल/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))

जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट(सुयालबाडी़) में बडी़ संख्या में विद्यार्थियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग तथा विद्यालय प्रंबधन सख्ते में आ गया है।संक्रमित नौनिहालों को विद्यालय में ही आइसोलेशन में रखा गया है जबकि करीब 325 स्वस्थ नौनीहालो को परिजनो के विद्यालय पहुंचने के बाद घर भेज दिया गया है।उपजिलाधिकारी ने भी विद्यालय पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।एहतियातन विद्यालय में एक एंबुलेंस व चिकित्सकों का दल तैनात कर दिया गया है। माईक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए विद्यालय में नियमो के सख्ती से पालन के निर्देश भी दिए गए है। नवोदय विद्यालय में प्रधानाचार्य समेत कोरोना संक्रमितो की संख्या 96 पहुंच चुकी है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी़) में कोरोना संक्रमितो की संख्या बड़ने से अभिभावक भी सख्ते में आ गए है। रविवार को सैकडो़ अभिभावक विद्यालय गेट पर इकट्ठा हो गए। विद्यालय प्रंबधन से संपर्क साध निगेटिव पाए गए नौनीहालो को घर ले जाने की तैयारी शुरु हुई। करीब 325 नौनीहालो को उनके परिजनो के साथ घर भेज दिया गया। उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने भी मय टीम मौका मुआयना किया।अधिनस्थों को विभिन्न दिशा निर्देश दिए। कहा की माईक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए विद्यालय में नियमो का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नही किया जाऐगा। तय हुआ की आइसोलेशन में रहने वाले नौनीहालो की देखरेख को चिकित्सकों का विशेष दल विद्यालय में तैनात रहेगा साथ ही आपातकालीन 108 सेवा भी विद्यालय में तैनात कर दी गई है। रोजाना मोनिटरिंग भी की जाऐगी।विद्यालय में सैनिटाईजैशन किया जाऐगा साथ ही समुचित दवाए भी उपलब्ध कराई गई है।चिकित्सकों का दल रोजाना नौनीहालो के स्वास्थ्य की जांच कर रिपोर्ट प्रशासन को भेजेगा।याद रहे की विद्यालय में पूर्व में प्रधानाचार्य समिति 11 नौनिहाल कोरोना संक्रमित पाए गए थे उसके बाद शनिवार को आई रिपोर्ट में 85 नौनिहालों में कोरोना की पुष्टि हुई है।