breaking-news

= जांच रिपोर्ट ना होने पर 15 से ज्यादा पर्यटक भेजे वापस
= संक्रमण रोकने को पुलिस हुई सख्त
= स्वास्थ्य विभाग ने भी किया लोगों को जागरूक
(((शेखर दानी/पंकज भट्ट/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))

नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस टीम ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर भुजान बॉर्डर पर नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 28 लोगों का चालान कर 44 सौ रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं करीब 15 से ज्यादा पर्यटकों को जांच रिपोर्ट ना होने पर बैरंग लौटा दिया गया।
तमाम बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंक आगे बढ़ रहे पर्यटक आखिरकार भुजान बॉर्डर पर रोक लिए जा रहे हैं। मंगलवार को भी बिना जांच के पहुंचे करीब 15 लोगों को बॉर्डर पर रोक लिया गया। आरटीपीसीआर व कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट ना होने पर उन्हें लौटा दिया गया। वहीं मास्क ना लगाने तथा शारारिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 28 लोगों का चालान कर 44 सौ रुपये जुर्माना वसूला गया। एसआई बृज मोहन भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम सुबह से देर रात तक निगरानी में जुटी हुई है। डा. अदिति कटियार के नेतृत्व में आरटीपीसीआर शिविर में करीब सौ से ज्यादा लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट कर स्वैब के नमूने लिए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आसपास के गांवों के लोगों से नियमों के पालन का आह्वान किया।