🔳 जनपद के आठ ब्लाकों के 11 केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से हुई संपन्न परीक्षा
🔳 719 नौनिहाल रहे परीक्षा से अनुपस्थित
🔳हल्द्वानी में बनाए गए थे सबसे अधिक तीन केंद्र
🔳 बेतालघाट में 226 में से 176 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
जवाहर नवोदय विद्यालय के छठी कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। जनपद के आठ ब्लॉकों में बनाए गए करीब 11 केंद्रों में 3224 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2505 नौनिहाल परीक्षा देने केंद्रों में पहुंचे। 719 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। जिला आब्जर्वर पीसी उपाध्याय ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा हुई। बेतालघाट, रामनगर, कोटाबाग, भीमताल, धारी, ओखलकांडा, धारी व हल्द्वानी ब्लॉक के 11 केंद्रों में सुबह साढ़े ग्यारह से डेढ़ बजे तक नौनिहालों ने प्रवेश परीक्षा दी। रामनगर ब्लॉक के एमपी हिंदू इंटर कॉलेज में बनाए गए केंद्र में पंजीकृत 452 में से 366 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। कोटाबाग ब्लॉक के दो केंद्रों में 446 में से 373, रामगढ़ में 286 में 233, भीमताल 246 में 192, बेतालघाट 226 में 176, धारी 318 में से 204 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि ओखलकांडा में 180 में 138 तथा हल्द्वानी ब्लॉक में बनाए गए तीन अलग अलग केंद्रों में 1070 अभ्यर्थियों में से 823 परिक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। प्रवेश परीक्षा के जिला स्तरीय आब्जर्वर पीसी उपाध्याय के अनुसार सभी 11 केंद्रों में पंजीकृत 3224 अभ्यर्थियों में से 2505 नौनिहाल प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। 719 नौनिहाल परीक्षा में शामिल नहीं हुए। आब्जर्वर पीसी उपाध्याय के अनुसार सभी केंद्रों में प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई।