= शिप्रा नदी में जमींनदोज हुए भूस्वामियों को दी गई राहत सामग्री
= सीएम के जनसंपर्क अधिकारी रहे मौजूद

(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

मूसलाधार बारिश के बाद उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी के वेग से तबाह हुए भवन स्वामियों को सीएम के जनसंपर्क अधिकारी ने राहत राशि के चेक वितरित किए। प्रत्येक भवन स्वामी को 1.19 लाख रुपये की राहत राशि दी गई। करीब 25. 47 लाख रुपये का मुआवजा वितरित किया गया। जनसंपर्क अधिकारी ने भविष्य में भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

बीते 18 व 19 अक्टूबर को मूसलाधार बारिश के बाद उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी के जल प्रवाह से खैरना क्षेत्र में तबाही मचा दी। कई मकान जमींदोज हो गए। लोगों की मेहनत भर की कमाई पल भर में ही शिप्रा नदी में समा गई। रविवार को सीएम के जनसंपर्क अधिकारी दिनेश आर्या ने तहसील परिसर में करीब 25 आपदा प्रभावितों को राहत राशि के चेक वितरित किए। प्रत्येक आपदा प्रभावित को 1.19 लाख रुपये के चेक वितरित किए गए। कुल 25.47 लाख रुपये के चेक वितरित किए गए। सीएम के जनसंपर्क अधिकारी दिनेश आर्या ने कहा कि सरकार आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है। भविष्य में भी हर संभव मदद की जाएगी। सीएम लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस दौरान एसडीएम राहुल साह, तहसीलदार बरखा जलाल, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह बोहरा, मंडल अध्यक्ष रमेश सुयाल, प्रेम नाथ गोस्वामी, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, भावना मेहरा आदि मौजूद रहे।