= विद्युत पोल धराशाई होने से चरमराई व्यवस्था
= चौड़ीकरण कार्य के दौरान विद्युत पोल आया जद में
(((हरीश कुमार/भाष्कर आर्या/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राजमार्ग पर स्थित मर्नसा गांव में चौबीस घंटे का ब्लैकआउट रहा। ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एनएच पर विद्युत पोल धराशाई होने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। बाद में नया पोल लगाकर आपूर्ति सुचारू की जा सके।
मर्नसा गांव के समीप बुधवार शाम करीब पांच बजे के आसपास विद्युत पोल धराशाई हो गया। विद्युत विभाग के कर्मचारियों के अनुसार चौड़ीकरण का कार्य करते वक्त लोडर मशीन का पंजा लगने से पोल धराशाई हो गया। संयोगवश कोई हादसा नहीं हुआ और बड़ी घटना टल गई। आनन-फानन में विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई। रात भर ग्रामीणों को अंधेरे में ही रात बितानी पड़ी। मोबाइल खिलौने बन गए।बिजली से चलने वाले उपकरण भी बंद हो गए। गुरुवार सुबह भी लोग परेशान रहे। कई आवश्यकीय कार्य नहीं हो सके। देर शाम करीब छह बजे के आसपास विद्युत विभाग ने नया पोल लगाकर विद्युत आपूर्ति सुचारू करी। तब जाकर गांव के बीस परिवारों ने राहत की सांस ली।