🔳 बेतालघाट के एनपीआरसी दाडिमा में हुआ कार्यक्रम
🔳 संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ आगाज
🔳 चित्रकला प्रतियोगिता में डिपंल ने उकेरें शानदार चित्र
🔳 विजयी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के एनपीआरसी दाडीमा में सामुहिक सहभागिता के तहत हुए सपनों की उड़ान कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों ने शानदार प्रदर्शन किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से खूब तालियां बटोरी। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
संकुल स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तिवाड़ी गांव के प्रधानाचार्य विपिन चंद्र रिखाडी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताया। विद्यार्थियों से खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय दे उत्कृष्ट प्रदर्शन का आह्वान किया। प्रतियोगिता में जीपीएस ऊंचाकोट, ओडाबास्कोट, घोड़ियां हल्सों, तिवाड़ीगांव, तल्लागांव, हरिनगर, नैनीचैक, रतौडा, ऊंचाकोट विद्यालय के 160 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कुर्सी दौड़ में गर्वित बोहरा, सुई तांगा दौड़ में कल्पना व चित्र कला प्रतियोगिता में डिपंल विजेता बनी। प्रेरक गीत में विनीता ने शानदार प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया। संकुल समन्वयक हीरा सिंह जलाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान अनूप सिंह, खीमानंद, हेम प्रकाश, नवनीत कौशिक, तरुण कुमार, कविता पंत, विमला, पुष्पा बेलवाल आदि मौजूद रही।