🔳 महिला सभागार गरमपानी में श्रम विभाग के तत्वावधान में लगा शिविर
🔳 मजदूरी व राजमिस्त्री टूल किट का भी किया गया वितरण
🔳 मेडिकल जांच को एकत्र किए गए रक्त के नमूने
🔳 प्लंबर व कारपेंटर टूल किट न मिलने से ग्रामीण मायूस
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित महिला सभागार गरमपानी में श्रम विभाग के तत्वाधान में लगे शिविर में आसपास के गांव से पहुंचे ग्रामीणों के श्रम कार्ड का नवीनीकरण किया गया। ग्रामीणों को टूल किट वितरित कर ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच को रक्त के नमूने भी एकत्र किए गए। सूदूर गांवों से पहुंचे कई लोगों को किट न मिल पाने से मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।
शुक्रवार को महिला सभागार गरमपानी में लगे शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रेम नाथ गोस्वामी व भाजपा मंडल अध्यक्ष सोबन सिंह ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष व ग्राम प्रधान ने क्षेत्र में शिविर लगाए जाने पर श्रम विभाग का आभार व्यक्त किया साथ ही गांवों से पहुंचे लोगों से शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया। शिविर में आसपास के गांवों से पहुंचे 120 लोगों के श्रम कार्ड का नवीनीकरण कर स्वास्थ्य जांच को रक्त के नमूने एकत्र किए गए। शिविर में पहुंचे ग्रामीणों को मजदूरी व राजमिस्त्री किट भी बांटे गए। शिविर में लोहाली गांव से पहुंचे मोहन चंद्र सुयाल ने शिविर में प्लंबर व कारपेंटर किट उपलब्ध न कराने जाने पर नाराजगी जताई। कई लोगों के निराश होकर वापस लौटने का आरोप भी लगाया। कई महिलाओं को प्रपत्र गुम हो जाने से परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रदीप बिष्ट, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश सुयाल, देवेंद्र बिष्ट, हिमांशु पांडे, लैब टैक्नीशियन पवन आर्या, प्रेमा देवी, दीपा देवी, लक्ष्मी देवी, कांता देवी आदि मौजूद रहे।