◾सप्ताह भर से व्यवस्था हुई प्रभावित, हैंडपंप को रुख कर रहे बच्चे
◾ प्रधानाचार्य ने जल संस्थान के अधिकारियों को दी सूचना
◾ सहायक अभियंता ने जल जीवन मिशन योजना से अधिक कनेक्शन होने से आपूर्ति प्रभावित होने का दिया हवाला
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
पेयजल व्यवस्था चरमराने से परेशान आश्रम पद्धति विद्यालय बेतालघाट के 111 नौनिहाल
◾सप्ताह भर से व्यवस्था हुई प्रभावित, हैंडपंप को रुख कर रहे बच्चे
◾ प्रधानाचार्य ने जल संस्थान के अधिकारियों को दी सूचना
◾ सहायक अभियंता ने जल जीवन मिशन योजना से अधिक कनेक्शन होने से आपूर्ति प्रभावित होने का दिया हवाला
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय स्थित राजकीय आश्रम पद्धति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पेयजल आपूर्ति चरमराने से विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय के ठीक नीचे बेतालघाट – भुजान मार्ग पर लगे हैंडपंप से नौनिहाल बमुश्किल कार्य चला रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सूचना जल संस्थान के अधिकारियों को दे दी है। जल संस्थान के सहायक अभियंता दलीप बिष्ट के अनुसार जल निगम ने योजना से कई कनेक्शन बांट दिए हैं गेटवाल भी नहीं लगाया गया है जिस कारण व्यवस्था प्रभावित हुई है। प्रयास किया जा रहा है कि तत्काल पेयजल आपूर्ति दुरुस्त की जाए।
ब्लॉक मुख्यालय स्थित राजकीय आश्रम पद्धति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हरिद्वार, सितारगंज, हल्द्वानी समेत दूरदराज के करीब 111 नौनिहाल शिक्षा ले रहे हैं। बीते एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति चरमराने से विद्यार्थी परेशान हैं। विद्यालय को रिची थापल पंपिंग पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति की जाती है पर व्यवस्था प्रभावित होने से तमाम दिक्कतें खड़ी हो गई है नौनिहाल हैंडपंप की ओर रुख करने को मजबूर हैं। बावजूद अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य बेनी राम कालाकोटी के अनुसार आपूर्ति चरमराने की सूचना जल संस्थान को दे दी गई है।आठ हजार रुपये बिल भुगतान के बावजूद समुचित आपूर्ति नहीं हो रही। विद्यालयी स्टाफ व नौनिहालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जल संस्थान के सहायक अभियंता दलीप बिष्ट के अनुसार जल जीवन मिशन के तहत जल निगम ने योजना से कई कनेक्शन वितरित किए हैं। गेटवॉल भी नहीं लगाया गया है जिस कारण विद्यालय को समुचित आपूर्ति नहीं हो रही। प्रयास किया जाएगा कि विद्यालय में तत्काल व्यवस्था दुरुस्त हो।