🔳 खस्ताहाल मोटर मार्ग पर धंस गया डंपर का पहिया
🔳 वाहन के फंसने से ठप हो गई आवाजाही
🔳 बदहाल मोटर मार्ग पर बढता जा रहा दुर्घटना का खतरा
🔳 ग्रामीणों ने सड़क की हालत सुधारने की उठाई मांग
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]

ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट समेत दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण शहीद बलवंत सिंह मेहरा बर्धो भुजान मोटर मार्ग पर मालवाहक वाहन के पहिए मोटर मार्ग किनारे धंस गए। क्षतिग्रस्त दीवार के नजदीक वाहन के पहिए धंसने से हड़कंप मच गया। मोटर मार्ग पर आवाजाही भी ठप हो गई। गनीमत रही की वाहन नदी की ओर नहीं पलटा और बड़ा हादसा टल गया।
कारगिल शहीद बलवंत सिंह मेहरा के गांव को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण बर्धो भुजान मोटर मार्ग पर खतरा दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है बावजूद जिम्मेदारों की कुंभकरणीय नींद टूटने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा लगता है मानो विभागीय अधिकारी किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं। बुधवार को डंपर यूके 04 सीसी 4849 का चालक वाहन लेकर खैरना से बर्धो की ओर रवाना हुआ। वाहन मोटर मार्ग पर बढेरी क्षेत्र के नजदीक पहुंचा ही था की विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को पास देने के लिए डंपर चालक ने वाहन को मोटर मार्ग के किनारे लगाया ही था की एकाएक डंपर का एक पहिया सुरक्षा दीवार को ध्वस्त कर धंस गया। खतरे को भांप चालक व हेल्पर वाहन से बाहर निकल आए। आवाजाही कर रहे कई वाहन जहां तहां फंस गए। वाहन चालकों ने बामुश्किल डंपर का पहिया निकाल वाहन को आगे बढ़ाया तब जाकर मोटर मार्ग पर बामुश्किल दोबारा आवाजाही शुरु हो सकी। गनीमत रही की डंपर कोसी नदी की ओर नहीं पलटा और वाहन चालक व हेल्पर की जिंदगी बाल बाल बच गई। मोटर मार्ग के बिगड़ते हालातों पर वाहन स्वामियों ने नाराजगी जताई है। जल्द मोटर मार्ग की मरम्मत न किए जाने पर आवाजाही ठप कर दिए जाने की चेतावनी भी दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *