🔳मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेजने के बावजूद सुध न लेने पर चढ़ा पारा
🔳बेटियों की जिंदगी से खिलवाड़ करने का लगाया आरोप
🔳विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
🔳जल्द आंदोलन की रणनीति तैयार करने का किया ऐलान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में स्थित विद्यालय शिक्षक विहीन होते जा रहे हैं। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बेतालघाट में भी कई महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं के पद रिक्त पड़े हैं। बावजूद सुध नहीं ली जा रही। मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेजने के बावजूद सुध न लिए जाने से विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के स्वजनों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है।
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बेतालघाट में महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं की तैनाती न होने से मातृशक्ति का पारा चढ़ गया है। विद्यालय में भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, संस्कृत आदि महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं के पद रिक्त पड़े हैं। ऐसे में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होती जा रही है महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं की कमी से छात्राओं का भविष्य भी अंधकारमय में बना हुआ है। स्थानीय सुरेश चंद्र के अनुसार पूर्व में मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र भेज विद्यालय में महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं की तैनाती की मांग उठाई जा चुकी है बावजूद अनदेखी की जा रही है।प्रवक्ताओं के न होने से छात्राओं के भविष्य से खुला खिलवाड़ किया जा रहा है। लीला देवी, मंजू देवी, खष्टी देवी, उमा देवी, मीना पंत, ललिता देवी, जानकी देवी, सरिता, शांति देवी आदि अभिभावकों ने जल्द प्रवक्ताओं की तैनाती न होने पर उग्र आंदोलन की रणनीति तैयार करने का ऐलान किया है। व्यापार मंडल में भी अभिभावकों के आंदोलन में बढ़-चढ़कर भागीदारी का भरोसा दिलाया है।