होम आइसोलेशन में 127 जीती जंग
लगातार काउंसलिंग में बेहतर देखभाल बनी वजह
पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने किया लोगों से नियमों के पालन का आह्वान
गरमपानी: कोरोना संक्रमण दूसरी लहर ने घातक रूप अख्तियार कर रहा है पर कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है।यहां बने कोविड केयर सेंटर से संक्रमित स्वस्थ्य हो कर घर लौट रहे हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी के अनुसार 130 में से करीब 96 लोगो ने कोरोना से जंग जीत ली हैं।
गरमपानी के कोविड केयर सेंटर जीवनदान बन गए हैं। दूरदराज के गांवों से जांच कराने सीएचसी पहुंचने वाले लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें क्षेत्र में बने कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जा रहा है जहां चिकित्सको की टीम मुस्तैद है। स्वास्थ्य कर्मियों की टीम देखभाल को जुटी हुई है। काउंसलर आदिती बोरा भी मरीजों को लगातार उत्साहवर्धन कर रही है। बेहतर देखभाल का ही नतीजा है कि अब तक करीब 130 में से 96 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। ये सभी स्वस्थ होकर बकायदा घर भी लौट चुके हैं। चिकित्सा विभाग की टीम होमआइसोलेशन में रह रहे लोगों की भी पूरा निगरानी कर रही है। बकायदा इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष टीम का गठन भी किया हुआ है। होम आइसोलेशन में भी बेहतर देखभाल व लगातार मॉनिटरिंग से ठीक होने वालों का आंकड़ा 127 जा पहुंचा है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत व उनकी टीम पूरी मुस्तैदी से कोरोना संक्रमण की रोकथाम को जुटी हुई है। पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों से नियमों का पालन करने का आह्वान किया है।
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.