🔳 दो सप्ताह से ठप हो चुका है खतौनी संबंधित कार्य
🔳 ग्रामीणों के कई महत्वपूर्ण कार्य लटके
‌🔳 व्यवस्था में सुधार न होने से क्षेत्रवासी परेशान
🔳 पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने उठाई जल्द व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]

कोसी घाटी स्थित श्री कैंची धाम तहसील में खतौनी उपलब्ध न हो पाने से दूरदराज के गांवों से तहसील पहुंच रहे ग्रामीणों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। जमीन संबंधी कई महत्वपूर्ण कार्य लटकने से ग्रामीण निराश हैं। पिछले दो सप्ताह से खतौनी उपलब्ध न हो पाने पर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की है।
साइबर हमले के बाद से ही सरकारी कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो चुका है। जिसका खामियाजा आम आदमी तक को भुगतना पड़ रहा है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित श्री कैंची धाम तहसील पर तमाम गांवों के लोग निर्भर है पर पिछले दो सप्ताह से तहसील से जमीन की खाता खतौनी उपलब्ध न होने से परेशान हैं। सरकारी साइट न चलने के कारण गांव से तहसील पहुंच रहे लोगों को निराशा हाथ लगी रही है। खतौनी मिलने की उम्मीद में ग्रामीण दिनभर तहसील में रुक भी रहे हैं पर खतौनी उपलब्ध नहीं हो पा रही। दूर दराज के गांवों से तहसील पहुंचने में गांव के लोगों के काफि पैसे की भी बर्बादी हो रही है। लक्ष्मण सिंह, देवेंद्र मेहरा, खीम सिंह, जगमोहन सिंह, आंनद सिंह, पूरन सिंह, राधे लाल आर्या, वेद प्रकाश आदि ने व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग उठाई है। ग्रामीणों के अनुसार खाता खतौनी उपलब्ध न होने से जमीन संबंधी कई कार्य प्रभावित हो जा रहे हैं। तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी के अनुसार देहरादून से ही साइट न चलने से दिक्कत आई है। व्यवस्था दुरुस्त होते ही खतौनी उपलब्ध करा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *